अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर में पिलग्रीमेज रिजन्यूवेशन एण्ड स्प्रीच्यूअल ऑगमेंटेशन ड्राईव (प्रसाद) योजना से हैरिटेज वाक विकसित होगा। इसका आरम्भ बादशाही महल से तथा समापन जयपुर घाट पर किया जाना प्रस्तावित है।
इस मार्ग के मध्य आने वाले सप्तगिरी घाट, कोटा घाट, ब्रह्मा घाट, ब्रह्मा मन्दिर, श्री गोपालजी मन्दिर, मालिया बाजार, राम लक्ष्मण मन्दिर, पुराना रंगजी मन्दिर, वराह मन्दिर, नया रंगजी मन्दिर तथा बिहारी मन्दिर को आपस में विशेष सुविधा युक्त हैरिटेज वाक से जोड़ा जाएगा।
इसी मार्ग पर जोधपुर के सेण्ड स्टोन की टाईलं लगाई जाएगी। पूरे मार्ग के दोनों ओर मानक रंगों, डिजाइनों तथा कनोपी का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रसाद योजना के अन्तर्गत 3.7 करोड़ से धरोहर संरक्षण तथा नवीनीकरण, 50 लाख से ड्रेनेज को ढकने और मरम्मत करने, 21 लाख से सार्वजनिक सुविधाओं के कार्य किया जाना प्रस्तावित है। स्ट्रीट लाईट के खम्भे भी हैरिटेज लुक वाले लगाए जाएंगे।