Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
pakistani model qandeel Baloch murdered by brother in multan
Home World Asia News सुर्खियों में रहने वाली बोल्ड और बेबाक फैशन मॉडल कंदील बलोच की हत्‍या

सुर्खियों में रहने वाली बोल्ड और बेबाक फैशन मॉडल कंदील बलोच की हत्‍या

0
सुर्खियों में रहने वाली बोल्ड और बेबाक फैशन मॉडल कंदील बलोच की हत्‍या
pakistani model qandeel Baloch murdered by brother in multan : police
pakistani model qandeel Baloch murdered by brother in multan : police
pakistani model qandeel Baloch murdered by brother in multan : police

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के मुल्तान शहर में बोल्ड और बेबाक फैशन मॉडल कंदील बलोच की हत्या कर दी गई। यह संदेह जताया जा रहा है कि 26 वर्षीय मॉडल की हत्या शुक्रवार रात को मुल्तान में उसके भाई वसीम ने गला दबाकर की है।

कंदील बलोच की हत्‍या की जानकारी पुलिस को उनके पिता ने फोन पर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच की हत्या से उनके प्रशंसक सकते में हैं। कंदील अक्सर फेसबुक पर अपने बोल्ड वीडियो और बयानों की वजह से चर्चा में रहती थीं।

pakistani model qandeel Baloch murdered by brother in multan : police
pakistani model qandeel Baloch murdered by brother in multan : police

मुल्‍तान पुलिस के अनुसार कंदील का भाई उनकी फेसबुक पोस्ट से नाखुश था और वह उन्हें धमकियां देता रहता था। यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला लगता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कंदील के हजारों फॉलोअर हैं। उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर 7 लाख से ज्यादा लाइक हैं।

कंदील ने तीन हफ्ते पहले पाकिस्तान सरकार, खुफिया एजेंसी और पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। साथ ही उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी जिन्होंने उनके निजी दस्तावेज सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिए थे।

डेरा गाजी खान में 1 मार्च 1990 को जन्मी कंदील बलोच का वास्तविक नाम फौजिया अजीम था। उन्होंने अपने पासपोर्ट और कई जरूरी दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद आपत्ति जताई थी।

उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी खतरे में है और उन्हें फोन पर कई धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी।

गौरतलब है कि क्रिकेट के वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले कंदील ने ऐलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस करेंगी।