पटना। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार पटना की सड़कों पर देशविरोधी नारा लगाए जाने को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि देशद्रोह के नारे लगाने वाले अब बिहार में पाक के पक्ष में नारे लगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि पाक के पक्ष में नारे लगाने वाले अब बिहार में कैसे आए? साथ ही जिला प्रशासन से बिना अनुमति के राजधानी के अशोकराज पथ पर ‘पाकिस्तान जिन्दावाद’ के नारे लगाते जुलूस निकाल गया।
जेएनयू के कन्हैया कुमार जैसे देशद्रोह के नारे लगाने वाले का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गले लगाकर स्वागत किया, यह सब उसी का प्रतिफल है।
बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने शनिवार को कहा कि पूरे देश में कश्मीर के बाद बिहार की राजधानी में अशोकराज पथ जैसे महत्वपूर्ण इलाके में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की जाती है और थानेदार तथा खुफिया तंत्र बेहोसी में सोया रहता है।
इतना ही नहीं मीडिया में खबर आने पर भी संबंधित थानेदारों से स्पष्टीकरण पूछकर इतने महत्वपूर्ण ‘देशद्रोह’ के मामले में इतिश्री कर दी जाती है और सरकार खामोश रहती है।
जेएनयू के कन्हैया कुमार जब पटना आए तो उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गले लगाया और जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। वहीं जेएनयू के कन्हैया कुमार द्वारा पाकिस्तान जिन्दाबाद कर नारा लगाने वाले के समर्थन में खड़ा हो कर साथ देते हैं, बताएं नीतीश जी आपके नजर में देशद्रोह की परिभाषा क्या है।
डा. कुमार ने कहा कि ‘पॉपुलर फ्रंट ऑॅफ इंडिया’ नाम के संगठन के बैनर तले प्रर्दशनकारियों ने बगैर जिला प्रशासन की अनुमति के यह जुलूस साइंस कॉलेज से गांधी मैदान तक निकाला, सवाल यह उठता है कि क्या वर्तमान राज्य सरकार के सरकारी तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकां हैं, इतनी बड़ी घटना की जानकारी सरकार के खुफिया तंत्र तक को नहीं हुई।
पॉपुलर फ्रंट ऑॅफ इंडिया के जुलूस में शामिल लोगों ने इस्लामिक स्कॅालर जाकिर नाइक और एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में नारे लगाए।
डॉ. कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस देशद्रोह के मामले में राज्य एवं देश की जनता को बताएं। इस घटना से सरकार, प्रशासन, पुलिस व खुफिया तंत्र सभी सवालों के घेरे में आ चुकें है। इस मामले में बातें मीडिया में आने के बाद ही खुलासा हुआ।