Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Infosys shares drops sharply on q1 fy2017 results
Home Business इंफोसिस के अस्थिर नतीजों से गिरा शेयर

इंफोसिस के अस्थिर नतीजों से गिरा शेयर

0
इंफोसिस के अस्थिर नतीजों से गिरा शेयर
Infosys shares drops sharply on q1 fy2017 results
Infosys shares drops sharply on q1 fy2017 results
Infosys shares drops sharply on q1 fy2017 results

मुंबई। आईटी सेक्टर की कई कंपनियों के मुनाफे में उतार-चढ़ाव की वजह से शेयरों के भाव धराशाई हो गए हैं। माही में इन्फोसिस का मुनाफा 13.4 प्रतिशत बढक़र 3,436 करोड़ रुपए हो गया, लेकिन आईटी सेक्टर की इस दूसरी सबसे बड़ी घरेलू कंपनी ने पूरे साल के लिए आय का अनुमान घटाकर 10.5-12 प्रतिशत कर दिया है। इसका जोरदार परिणाम शेयर बाजार पर हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार रुपए में कंपनी की आय बढऩे का अनुमान 11.7-13.2 प्रतिशत और डॉलर के लिहाज से यह अनुमान 10.8-12.8 प्रतिशत बैठेगा। पहले कंपनी ने अनुमान लगाया था कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान उसकी आय में 11.5-13.5 फीसदी बढ़ोतरी होगी।

चूंकि इन्फोसिस के नतीजे और आय का अनुमान बाजार की उम्मीदों से कम है, लिहाजा कंपनी का शेयर 8.9 फीसदी गिर गया। अप्रेल-जून तिमाही में कंपनी की आय करीब 17 प्रतिशत बढक़र 16,782 करोड़ रुपए हो गइ।

जून तिमाही में अमेरिकी डॉलर के लिहाज से कंपनी का मुनाफा 7.4 प्रतिशत बढक़र 51.1 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि आय 10.9 प्रतिशत बढक़र 2.5 अरब डॉलर रही।

कंपनी ने पहली तिमाही में 3,006 नए कर्मचारी जोड़े, जिसकी बदौलत 30 जून तक कुल कर्मचारियों की तादाद 1.97 लाख हो गई। लेकिन इस दौरान कर्मचारियों के कंपनी छोडक़र जाने की दर 21 प्रतिशत रही।