मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और नसीरउद्दीन शाह के पुत्र इमाद शाह का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘एम-क्रीम’ में उनकी भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही।
इमाद शाह की फिल्म एम-क्रीम ने कई फिल्मोत्सवों में सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल की है। इस फिल्म में चार किरादारों की पौराणिक दवा ‘एम-क्रीम’ की तलाश में हिमाचल प्रदेश जाने के सफर को दर्शाया गया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके लिए अपने किरदार को निभाना काफी चुनौतीपूर्ण और रोमांचक था। उन्होंने कहा कि उनके इस किरदार और असल जीवन की छवि में काफी भिन्नता है। उनके लिए इसे निभाना चुनौती और रोमांच से भरा था।
उन्होंने कहा मैं भारतीय दर्शकों की फिल्म पर आने वाली प्रतिक्रिया को जानने के लिए काफी उत्सुक हूं। मुझे लगता है कि यह काफी सकारात्मक होंगी, क्योंकि इसमें आयुवर्ग की कोई सीमा नहीं है। मैं आश्वस्त हूं कि इसकी प्रतिक्रिया अच्छी होगी। यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी।