अजमेर। पुष्कर चुंगी चौकी के समीप स्थित श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
महन्त श्रीराम मुनि महाराज व महन्त हनुमान राम उदासीन द्वारा ब्रह्मलीन शान्तानन्द उदासीन व ब्रह्मलीन स्वामी हिरदाराम महाराज का गुरू पूजन किया। अनुयायिओं द्वारा महन्त राम मुनि महाराज व महन्त हनुमान राम उदासीन की गुरू वन्दना की गई। सन्तों द्वारा शिष्य दीक्षा भी दी गई।
कंवल प्रकाश ने बताया कि सन्तों द्वारा प्रवचन व सत्संग किया गया जिसमें महंत राम मुनि महाराज ने कहा कि जीवन में भजन के साथ परोपकार के कार्य चलते रहें। महंत हनुमानराम भाऊ ने कहा कि गुरू के नाम लेने से सभी सांसारिक बंधनों से मुक्ति मिलती है।
जीवन को सार्थक बनाना है तो सिमरन व सेवा करने से लोक परलोक में व्यक्ति अपने जीवन के जन्म को सुधार सकता है व सभी कर्मो से हरी का नाम जपना ही सबसे श्रेष्ठ है।
गुरू पुर्णिमा के अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, सीईओ टीकम चन्द बोहरा व भरतपुर, बेरागढ़, जयपुर, कोटा व राज्यभर से श्रृद्धालु उपस्थित हुए। सुबह सुन्दरकाण्ड का पाठ तुलसी जयन्ती समारोह समिति अजमेर की ऊषा गुप्ता व सहयोगियों द्वारा किया गया।