सूरत। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के समन्वयक हार्दिक पटेल का 20 जुलाई को जन्म दिन है। जेल से रिहा होने के बाद वह भले ही उदयपुर में हो, लेकिन सूरत पास की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उसका जन्मदिन मनाया जाएगा।
समिति की ओर से बुधवार को वराछा, कतारगाम और पूणा में रक्तदान शिविर और पौधारोपम जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वराछा में आयोजित रक्तदान शिविर में हार्दिक के माता-पिता मौजूद रहेंगे।
सूरत पास की ओर से बताया गया कि 20 जुलाई को आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के जन्मदिन को लेकर पूणा बीआरटीएस नहर पर पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) की ओर से पौधारोपण किया जाएगा।
इसेक अलावा वराछा मीनी बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें हार्दिक के माता-पिता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पूणा स्थित पटेल समाज की वाडी और डभोली स्थित गोविंदजी हॉल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
गौरतलब है कि राजद्रोह के आरोप में नौ महीने से जेल में बंद हार्दिक पटेल को हाल ही में गुजरात हाईकोर्ट ने सशर्त जमान पर रिहा किया है। 15 जुलाई को लाजपोर जेल से मुक्त होने के 48 घंटे बाद कोर्ट की शर्त के मुताबिक हार्दिक ने गुजरात की सीमा छोड़ दी है और फिलहाल उसने उदयपूर को अपना नया ठिकाना बनाया है।