Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लोक अदालत में सुनवाई के बाद तोड़े कलक्टर बंगले के सामने के ब्रेकर्स - Sabguru News
Home Breaking लोक अदालत में सुनवाई के बाद तोड़े कलक्टर बंगले के सामने के ब्रेकर्स

लोक अदालत में सुनवाई के बाद तोड़े कलक्टर बंगले के सामने के ब्रेकर्स

0
लोक अदालत में सुनवाई के बाद तोड़े कलक्टर बंगले के सामने के ब्रेकर्स
pwd remove speed breakers from both side of collecter bunglow
pwd remove speed breakers from both side of collecter bunglow
pwd remove speed breakers from both side of collecter bunglow

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अमानक स्पीड ब्रेकर्स के प्रकरण में बुधवार को लोक अदालत में सुनवाई के बाद पीडब्ल्यूडी ने कलक्टर बंगले के दोनों ओर बनवाए गए स्पीड ब्रेकर्स को तोड़ दिया है।

पीडब्ल्यूडी की ओर से पेश सूची में इसे मानक ब्रेकर बनाया था इस पर परिवादी ने इसे आईआरसी के नियमों के विपरीत बताया था। उल्लेखनीय है कि यह ब्रेकर्स पूर्व कलक्टर वी सरवनकुमार के कार्यकाल में कलक्टर बंगले के दोनों तरफ बनवाए गए थे। जो आम शहरी के लिए परेशानी का सबब बन गए थे।
सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में अमानक स्पीड ब्रेकर्स के मामले में सुनवाई के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रकाशचंद्र पगारिया ने संबंधित पक्षों को सुना। जिला यातायात समिति के सदस्यों, पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद ने इस मामले में उनकी ओर से 22 जून को दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट पेश की गई। इसमें बताया कि कौन-कौन से ब्रेकर्स तोड़ दिए गए हैं। इसमें कलक्टर बंगले मुख्य द्वार के दोनों ओर बने स्पीड ब्रेकर्स को मानक स्तर पर बना बताया। इस पर परिवादी ने इसे आईआरसी के नियमों के विपरीत बताया। स्थायी लोक अदालत के सदस्यों ने भी इसे अनावश्यक बताया।

वहीं नगर परिषद की ओर से 11 मोहल्लों में तुड़वाए गए 19 ब्रेकर्स की सूची पेश की। इस परिवादी ने बताया कि नगर परिषद ने शहर के अधिकांश ब्रेकर्स को छुआ तक नहीं है। इतना ही नहीं पूर्व में दी गई सूची के भी कई ब्रेकर्स तोड़े नहीं गए हैं। न्यायालय में रेंडम सूची और फोटो भी प्रस्तुत किए। इसे न्यायालय ने गंभीरता से लिया।

इस पर उन्होंने जिला यातायात समिति, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद को जनहित के मुद्दे पर रुचि लेते हुए गंभीरता रखने की आवश्यकता जताई। स्थायी लोक अदालत के सदस्य एडवाकेट अश्विन मरडिया व के एल बोहरा की मौजूदगी में अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रकाशचंद पगारिया ने अगली सुनवाई से पहले अमानक स्पीड ब्रेकर्स हटाने या मानक अनुरूप नहीं करने पर शास्ति लगाने को भी कहा।
-सभापति के वार्ड में कई ब्रेकर्स
सिरोही नगर परिषद सभापति के वार्ड में उनके नाम के बोर्ड लिखी गली में ही हाल में पांच स्पीड ब्रेकर्स बना दिए गए हैं। इन्हें भी नहीं तोड़ा गया था। इसी तरह छीपाओली, कृष्णापुरी, शाहजी की बाड़ी में गायत्री माता मंदिर गली, आईसीआईसी बैंक गली, टांकरिया, संपूर्णानंद कॉलोनी, शांति नगर समेत कई इलाकों में नगर परिषद ने स्पीड ब्रेकर्स नहीं तुड़वाएं हैं।
-यहां गाडिय़ां हो जाएंगी पंक्चर
संपूर्णानन्द कॉलोनी, माली समाज छात्रावास मार्ग, हाउसिंग बोर्ड आदि स्थानों पर फाइबर के स्पीड ब्रेकर्स लगाए गए थे। इन्हें नगर परिषद ने लोक अदालत के आदेश के बाद पिछले सप्ताह हटवा दिए, लेकिन इन्हें गाडऩे के लिए ठोकी गई कीलें अभी भी सड़क के बाहर निकली हुई हैं। इनसे वाहनों के पहियें पंक्चर होंगे। वहीं पीडब्ल्यूडी ने भी सारणेश्वर मार्ग पर इस तरह के ब्रेकर्स को हटाया, लेकिन यह काम इतनी सफाई से किया है कि एक भी कील सड़क पर नहीं नजर आ रही है।