नई दिल्ली। पाकिस्तान स्थित मुहम्मद अली जिन्ना के मकबरे की मरम्मत कराने में चीन मदद करेगा। इस बारे में पाकिस्तान और चीन के बीच मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए है।
पाकिस्तान स्थित मुहम्मद अली जिन्ना के मकबरे में झूमर की मरम्मत के लिए चीनी सहायता परियोजना का हस्ताक्षर समारोह 19 जुलाई को इस्लामाबाद में आयोजित हुआ।
पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत सुन वेईतोंग और पाक प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के सलाहकार इरफ़ान सिद्दीकी ने परियोजना पर हस्ताक्षर किए।
मुहम्मद अली जिन्ना का मकबरा कराची में स्थित है। इसका निर्माण वर्ष 1970 में किया गया था। पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना यहीं दफनाए गए थे।
इस मकबरे के निर्माण के बाद चीन सरकार ने स्मारक हॉल में झाड़ फ़ानूस (झूमर) लगवाए थे। यह इस स्मारक हॉल में एकमात्र विदेशी उपहार है। पाक सरकार ने चीन से मकबरे की मरम्मत कराने का अनुरोध किया था जिस पर चीन सरकार ने सहमति दे दी।