चंडीगढ़। लुधियाना चंडीगढ रोड हाईवे पर जमालपुर चौक के पास बस ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ने से बस बेकाबू हो गई। पनबस के फिरोजपुर डिपो की बस फिरोजपुर से शिमला जा रही थी।
बेकाबू बस 300 मीटर तक 7 बाइक, 3 एक्टिवा, 2 कारों और रेहड़ियों को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। इस दौरान बस एक रेहड़ी वाले को घसीटती ले गई। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
हादसे के कारण गुस्साए लोगों ने पथराव करते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया और हादसे को अंजाम देने वाली बस समेत चार बसों के शीशे तोड़ दिए। लोगों का आरोप था कि हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस एंबुलेंस करीब डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने ना तो जख्मियों की सुध ली और ही मरने वाले युवक की लाश की तरफ ध्यान दिया। उल्टा रोष जता रहे लोगों को ही डांटना शुरू कर दिया। मरने वाले युवक की पहचान ईडब्लयूएस कॉलोनी के रहने वाले 18 साल के आशीष कुमार के रूप में हुई है।