नई दिल्ली। भारतीय फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान शो का 9वां संस्करण 21 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुरू होगा।
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय शो का उददेश्य भारत के निर्यात में फैशन ज्वैलरी की हिस्सेदारी बढ़ाना है।
ईपीसीएच के अध्यक्ष डी. कुमार ने बताया कि देश भर में फैले 250 से अधिक निर्माता एवं निर्यातक फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान की विस्तृत उत्पाद रेंज को इस दौरान प्रदर्शित करेंगे, ताकि एक ही छत के नीचे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विदेशी खरीदारों एवं उनके प्रतिनिधियों को आकर्षित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आईएफजेएएस-2016 फैशन ज्वैलरी एवं सहायक सामान से जुड़े क्षेत्र के लिए एक वैश्विक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, ताकि 16.3 अरब डॉलर के विश्व बाजार में अपनी पहचान बनाई जा सके और इस सेगमेंट में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके।
आईएफजेएएस-2016 के दौरान मुख्यत: फैशन उत्पादों जैसे कि फैशन एवं पोशाक आभूषण, फैशन के सहायक सामान एवं सिर से पांव तक के श्रृंगार सामान पर फोकस किया जाएगा।
इस दौरान पांच श्रेणियों में विभिन्न सामग्री, उत्पादों एवं डिजाइन की विस्तृत रेंज प्रदर्शित की जायेगी। इन पांच श्रेणियों में फैशन ज्वैलरी, अर्ध कीमती ज्वैलरी, सहायक फैशन सामान, हैंड बैग एवं फैंसी व कशीदाकारी वाले फैशन जूते, नकली आभूषण और शॉल शामिल हैं।