मुुंबई। ‘मिसिंग ऑन ए वीकेंड’ फिल्म के निर्देशक अभिषेक जावकर ने दावा किया है कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को कानूनी नोटिस भेजने के बाद उनकी फिल्म के लिए प्रस्तावित कट्स की संख्या 51 से घटकर पांच रह गई।
फिल्म निर्देशक ने फिल्म प्रमाण पत्र जारी करने में हुए विलब पर सीबीएफसी के पास कानूनी नोटिस भेजा था। निर्देशक ने फिल्म के इन 51 कट्स के लिए सीबीएफसी से लिखित जानकारी मांगी थी।
बोर्ड ने मौखिक रूप से फिल्म में 51 स्थानों पर कांटछांट का सुझाव दिया था। निर्देशक का कहना था कि इस बारे में लिखित सूची न मिलने के कारण उनकी फिल्म की रिलीज में देरी हो रही है। फिल्म शुरू में 1 जुलाई को रिलीज किए जाने की योजना थी।
अब बोर्ड ने न सिर्फ फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया बल्कि इसमें प्रस्तावित कट्स की संख्या भी 51 से घटाकर पांच कर दी।
जावकर ने यहां एक बयान में कहा कि मुझे नहीं पता था कि केवल एक ही कानूनी नोटिस भेजने का इतना प्रभाव पड़ेगा कि फिल्म के ‘कट्स’ की संख्या 51 से घटकर पांच पर आ जाएगी।
इससे मेरे इस दावे की पुष्टि हुई है कि फिल्म में कोई भी कांटछांट जरूरी नहीं थी। हालांकि फिल्म के प्रदर्शन को लेकर चल रही अनिश्चितता को लेकर निर्देशक ने निराशा जाहिर की।