एंटिगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 3000 रन पूरे किए।मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां छठा रन बनाते ही कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की। अपना 42वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने यह उपलब्धि 73वीं पारी में हासिल की।
इसके पहले वीरेंद्र सहवाग 55 पारियां, मोहम्मद अजहरूद्दीन 64, सुनील गावस्कर 66, गौतम गंभीर 66, राहुल द्रविड़ 67, सचिन तेंदुलकर 67 और नवजोत सिंह सिद्धू 70 उनसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। कोहली ने नाम पर टेस्ट मैचों में अब तक 12 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं।