मुजफ्फराबाद। पाक अधिकृत कश्मीर में हुए चुनाव में पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी मुस्लिम लीग-नवाज को बहुमत मिल गया है।
हालांकि पूरे चुनाव अभियान के दौरान विपक्षी दलों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती को लेकर नवाज शरीफ की काफी आलोचना की थी। इसके बावजूद उनकी पार्टी को 41 सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल हुई।
चुनाव परिणामों के अनुसार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी केवल तीन सीटों पर ही जीत सकी। वहीं, इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को दो सीटें ही मिल सकीं।
पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नवाज ने कहा कि विपक्षी दलों ने मुझे बदनाम करने और मेरी छवि खराब करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन चुनाव के नतीजों ने उन्हें गलत साबित कर दिया है।
मुजफ्फराबाद में आयोजित रैली में पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि वह उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बन जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने भारत पर कश्मीर में लोगों की हत्याएं करने का आरोप भी लगाया। दिल के ऑपरेशन के बाद लंदन से लौटे शरीफ की यह पहली रैली थी।
रैली के दौरान उन्होंने पीओके के लोगों से कहा कि उन्हें कश्मीर के लोगों को नहीं भूलना चाहिए, जो आजादी के आंदोलन की खातिर अपनी जान दे रहे हैं।