Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Axis Bank Q1 PAT declines 21 percent, gross NPAs expand
Home Business एक्सिस बैंक का मुनाफा घटा, ब्याज आय बढ़ी

एक्सिस बैंक का मुनाफा घटा, ब्याज आय बढ़ी

0
एक्सिस बैंक का मुनाफा घटा, ब्याज आय बढ़ी
Axis Bank Q1 PAT declines 21 percent, gross NPAs expand
Axis Bank
Axis Bank Q1 PAT declines 21 percent, gross NPAs expand

मुंबई। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 21.7 फीसदी घटकर 1555 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 1987 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 11.4 फीसदी बढक़र 4517 करोड़ रुपये रही है। जबकि वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4056.2 करोड़ रुपए रही था।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.97 फीसदी से घटकर 3.79 फीसदी हो गया है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.67 फीसदी से बढक़र 2.54 फीसदी हो गया है। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 0.7 फीसदी से बढक़र 1.08 फीसदी हो गया है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 6,088 करोड़ रुपए से बढक़र 9,553 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रेल-जून तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 2,522 करोड़ रुपए से बढक़र 4,010 करोड़ रुपए हो गया है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रॉविजनिंग 1168 करोड़ रुपए से बढक़र 2117 करोड़ रुपए रही है। जबकि वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रॉविजनिंग 1122 करोड़ रुपए रही थी।