जयपुर। राजधानी जयपुर से सटे चौमूं कस्बे के पास रविवार सुबह पुलिस ने दो ट्रकों और एक कार में भरकर बड़ी मात्रा में ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद की। तीनों वाहनों में 1000 छोटे कार्टन में अवैध शराब रखी थी।
इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को धरबदबोचा और उनसे पूछताछ कर रही है। बरामद शराब करीब 25 लाख रुपए की बताई जा रही है।
चौमूं पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो ट्रकों और स्फिट डिजायर कार में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस पर चौमूं थाना पुलिस ने जयपुर –सीकर मार्ग पर नाकाबंदी कर दी।
दो ट्रक संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों ट्रक के चालकों ने ट्रकों को दौलतपुरा की तरफ भगाना शुरू करदिया। पुलिस ने पीछा कर टांटियावास टोल नाके के पास दोनों ट्रकों को पकड़ लिया। तलाशी में अवैध शराब से भरे कार्टन मिले।
पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कहां ले जाई जा रही थी।