Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
no clue of Air Force's AN-32 plane as search goes into third day
Home Breaking वायुसेना का लापता विमान एएन-32 नहीं मिला, केस दर्ज

वायुसेना का लापता विमान एएन-32 नहीं मिला, केस दर्ज

0
वायुसेना का लापता विमान एएन-32 नहीं मिला, केस दर्ज
no clue of Air Force's AN-32 plane as search goes into third day
no clue of Air Force's AN-32 plane as search goes into third day
no clue of Air Force’s AN-32 plane as search goes into third day

नई दिल्ली। 48 घंटे के गहन खोज अभियान के बाद भी भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान एएन-32 का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। विमान में 29 लोग सवार थे।

वायुसेसा के अधिकारियों ने तमिलनाडु पुलिस के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार कानूनी प्रक्रियाओं के तहत इस प्रकार की शिकायत दर्ज की जाती है। शिकायत में कहा गया है कि 29 लोग सहित वायुसेना का परिवहन विमान एएन-32 लापता है। इसमें तमिलनाडु का भी एक व्यक्ति शामिल है।

हालांकि शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गायब हुए इस विमान की तलाशी रविवार को तीसरे दिन भी जारी है।

भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने व्यापक खोज एवं बचाव अभियान कर रहा है जिसमें एक पनडुब्बी, आठ विमान और 13 पोत लगाए गए हैं।

मानसून के चलते खोज अभियान में कई दिक्कतें आ रही है लेकिन रक्षा मंत्री के निर्देश पर तलाशी अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर बड़े स्तर पर शुरू किए गए इस तलाशी अभियान की निगरानी करने के लिए चेन्नई पहुंच थे। विमान की तलाश पूरे जोरों से जारी है लेकिन अभी तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है।

एएन-32 विमान ने चेन्नई के ताम्बरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरी थी और उसके 16 मिनट बाद उससे आखिरी बार संपर्क किया गया था। यह विमान दोबारा ईंधन भरे बगैर चार घंटों तक उड़ सकता है।