Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नगर अध्यक्ष ने कहा जनहित में इमानदार प्रयास करेंगे - Sabguru News
Home Latest news नगर अध्यक्ष ने कहा जनहित में इमानदार प्रयास करेंगे

नगर अध्यक्ष ने कहा जनहित में इमानदार प्रयास करेंगे

0
नगर अध्यक्ष ने कहा जनहित में इमानदार प्रयास करेंगे

water atm
सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी ने जनहित में सिरोही शहर में वाटर एटीएम की स्थापना के लिए जनहित में ईमानदार प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि शहर में एटीएम लगता है तो उन्हें इसकी खुशी होगी।

साथ ही सगरवंशी ने कहा कि वाटर एटीएम का मामला नगर परिषद में रुका हुआ विचाराधीन है न कि भाजपा के पास। यदि वाटर एटीएम लगता है तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को वाटर एटीएम लगने से कोई आपत्ति नहीं है और न ही भाजपा ने नगर परिषद में कोई आपत्ति दर्ज करवाई है।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं सभापति से मिलकर इस विषय पर जनहित में अविलम्ब निर्णय लेने का कह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उपसभापति स्वयं उनके इस प्रयास के गवाह हैं। उन्होंने कहा कि वह केवल भाजपा कार्यकर्ता हैं और वाटर एटीएम जैसे पुण्य कार्य के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को भाजपा से जोडऩा नीतिकर नहीं है।
तो संगठन से तालमेल नहीं रखना चाहती सत्ता
भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी के दावे के अनुसार उन्होंने सभापति से शहर में वाटर एटीएम लगाने के विषय में बात की हुई है। विधायक ओटाराम देवासी ने भी इस मुद्दे पर सभापति को पूर्व जिला कलक्टर की मौजूदगी में बात की हुई है। वहीं वर्तमान जिला कलक्टर ने भी बस-स्टैण्ड के वाटर एटीएम के उद्घाटन के दौरान इस कार्य को शीघ्र अनुमति दिलवाने को कहा था, इसी कार्यक्रम में सभापति ताराराम माली ने भी आश्वस्त किया था कि वह शीघ्र ही सिरोही शहर के वार्डों में वाटर एटीएम लगाने के मामले का निस्तारण करवाएंगे।
विधायक और नगर अध्यक्ष के मौखिक चर्चा के बाद भी भाजपा बोर्ड या सभापति की ओर से इस जनहित के मुद्दे पर जानबूझ कर की जा रही लेट लतीफी से भाजपा की जन विद्वेषी छवि बनती जा रही है। विधायक ओटाराम देवासी और नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी इस मुद्दे में नगर परिषद के भाजपा बोर्ड और सभापति की ओर से की जा रही देरी के संबंध में ईमानदार प्रयास करते हुए यदि मुख्यमंत्री को जनहित के मुद्दे पर सभापति और भाजपा बोर्ड की ओर से की जा रही देरी के संबंध में बताएं तो इस प्रकरण का मौके पर ही त्वरित हल निकल सकता है।
वैसे इससे पहले मंगलवार को माउण्ट आबू में होने वाली प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की बैठक में भी इस मुद्दे का रखकर नगर परिषद सिरोही के भाजपा बोर्ड की हठधर्मिता से उन्हें अवगत करवा सकते हैं। यदि सत्ता की हठधर्मिता संगठन को नुकसान पहुंचाए तो सत्ता में संगठन के नेतृत्व का बदलना संगठन के लिए ज्यादा श्रेयस्कर होता है, अन्यथा इस तरह के जनहित के मुद्दों में बाधक बनने से चुनावों में जनता संगठन के सिंबल को नकारकर सत्ता से संगठन को ही पदच्युत कर देगी।

यहां पढ़े सिरोही में वाटर एटीएम से संबंधित समाचार…

https://www.sabguru.com/related-news/water-atm/

https://www.sabguru.com/bjp-deprived-sirohi-from-clean-and-cheap-drinking-water/