मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 330 रनों से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड के 565 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 234 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक 42, यूनिस खान ने 28, कप्तान मिस्बाह ने 35, अशद शफीक ने 39 व मोहम्मद आमिर ने 29 रन बनाए।
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन, मोईन अली और वोक्स ने 3-3 व जो रुट ने 1 विकेट लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। पहला मैच पाकिस्तान ने ऐतिहासिक लार्ड्स पर 75 रनों से जीता था।
इंग्लैंड के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने सुबह के सत्र में शान मसूद 01 और अजहर अली 08 को आठ गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। लंच के बाद मोहम्मद हफीज 42 रन बनाकर 83 के कुल स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर गैरी बैलेंस को कैच देकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद 102लके कुल स्कोर पर अली ने यूनिस खान को भी पवेलियन की राह दिखाई। यूनिस ने 28 रन बनाया। यूनिस के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते गये और पूरी टीम 234 रनों पर ढेर हो गई।
इससे पहले कुक नाबाद 76 और जो रूट नाबाद 71 ने दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर जब एक विकेट पर 173 रन तक पहुंचाया तो कप्तान ने पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड की टीम आज एक विकेट पर 98 रन से आगे खेलने उतरी थी।