नई दिल्ली। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरूवार को लोकसभा में एयरफोर्स के लापता विमान के सर्च ऑपरेशन के विषय में कहा कि लापता विमान की अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि जमीन और पानी के अंदर तलाश जारी है, बचे लोगों और विमान के मलबे के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रक्षामंत्री ने कहा कि पानी में कुछ तैरती हुईं चीजें मिली हैं लेकिन अभी भी विमान एएन-32 के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
विमान के सर्च ऑपरेशन के लिए पनडुब्बियां और जहाज लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ संकेतों के आधार पर लापता विमान की तलाश जारी है।
पर्रिकर ने कहा कि विमान की तलाश में हमने अपने सभी संसाधन लगा दिए हैं, लेकिन अब तक सभी प्रयास विफल साबित हुए हैं।