सिरोही। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने तेज बारिश के मौसम में समय का सदुपयोग बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर कर किया।
उन्हें जाना तो था सिरोही जिले में कई स्थानों पर अचानक विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने लेकिन सुबह से ही हो रही तेज बारिश के कारण इसमें विलम्ब हुआ और उन्होंने इस समय का सदुपयोग बच्चों को खिलौने, पुस्तकें, स्कूल बैग और स्कूल ड्रेस बांट कर किया।
मुख्यमंत्री ने ’आपका जिला- आपकी सरकार कार्यक्रम’ के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में बच्चों के साथ बैठकर आत्मीयता से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट एवं टॉफी खिलाई।
राजे ने लॉयन्स क्लब की ओर से किए गए इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है। उन्होंने सभी संस्थाओं, नागरिक संगठनों और भामाशाहों से टॉय बैंक एवं बुक बैंक आदि में सहयोग करने का आह्वान किया।