Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
JAC results : Robin kumar State topper in Ranchi Professional Examination
Home Career Education जैक का परीक्षा परिणाम घोषित, व्यवसायिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बना रॉबिन

जैक का परीक्षा परिणाम घोषित, व्यवसायिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बना रॉबिन

0
जैक का परीक्षा परिणाम घोषित, व्यवसायिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बना रॉबिन
upse-up-board-class-10th-exam-results-2017
Jharkhand Academic Council results : Robin kumar Gate topper
Jharkhand Academic Council results : Robin kumar Gate topper

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मध्यमा (संस्कृत) और व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी किया गया।

जैक कार्यालय में आयोजित समारोह में जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे इसे जारी किया। इस वर्ष मध्यमा की परीक्षा में 99.41 प्रतिशत और व्यवसायिक परीक्षा में 88.56 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 2.58 प्रतिशत और 0.23 प्रतिशत कम रहा।

व्यवसायिक परीक्षा में रांची के मारवाड़ी प्लस टू हाई स्कूल के छात्र रॉबिन कुमार ने सर्वाधिक 789 अंक प्राप्त कर राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।

वहीं दूसरे स्थान पर रहे गिरिडीह प्लस टू हाई स्कूल के छात्र अजय कुमार वर्मा को 770 और तीसरे स्थान पर रहने वाले लोहरदगा के आर चुन्नी लाल हाई स्कूल के करण उरांव को कुल 768 अंक मिले हैं।

मध्यमा की परीक्षा इस वर्ष 26 से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी जिसमें 1154 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 407 प्रथम श्रेणी, 611 द्वितीय श्रेणी और 4 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

इस तरह 1154 परीक्षार्थियों में से 1022 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं व्यवसायिक परीक्षा इसी वर्ष 26 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित की गई थी जिसमें 4967 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इसमें 2714 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 2116 द्वितीय श्रेणी और 108 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4938 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट जारी होने के समय उपाध्यक्ष फूल सिंह समेत जैक के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

इस अवसर पर जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि रिजल्ट में लगातार सुधार इसके विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाय।

साथ ही, पाठ्यक्रम में समय-समय पर अपडेट किया जाए जिससे आधारभूत संरचनाओं में सुधार हो। इस अवसर पर जैक और शिक्षा विभाग के कई लोग उपस्थित थे।