नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को पूर्वोत्तर में त्रिपुरा से जोड़ने वाली अगरतला-आनंद विहार (नई दिल्ली) सुंदरी एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाई। त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल और अगरतला के बीच 8 अगस्त से सप्ताह में एक बार चलेगी।
केंद्र की मोदी सरकार की पूर्वोत्तर राज्यों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना में ये एक और कड़ी है। 14020 सुंदरी एक्सप्रेस हर गुरूवार को अगरतला से 2 बजे चलेगी और शनिवार को 12:50 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं रात को 11 बजकर 55 मिनट पर ये ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन रात को 11 बजकर 45 मिनट पर अगरतला पहुंचेगी।
13 कोच वाली ट्रेन में एसी 2 का एक डिब्बा, एसी 3 के तीन डिब्बे, स्लीपर क्लास के पांच डिब्बे, तीन जनरल डिब्बे और दो सेकेंड क्लास कम लगेज कोच होंगे।
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस कानपुर, इलाहाबाद, मुगल सराय, पाटलिपुत्र, बरौनी, न्यू जलपाई गुड़ी, न्यू बोंगाईगांव, गुवाहाटी, जगी रोड, होजल, लमडिंग, न्यू हाफलांग, बदरपुर, करीमगंज, धर्मानगर, अंबासा स्टेशनों पर रुकेगी।