Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cm visit : which bjp leaders are shows sencerity for public demands
Home Sirohi Aburoad मुख्यमंत्री से किस भाजपाई ने सिरोही के लिए क्या करने को कहा

मुख्यमंत्री से किस भाजपाई ने सिरोही के लिए क्या करने को कहा

0
मुख्यमंत्री से किस भाजपाई ने सिरोही के लिए क्या करने को कहा
cm addressing in public in meeting held in sirhi
cm addressing in public in meeting held in sirhi
cm addressing in public in meeting held in sirhi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत मुुख्यमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर सिरोही में रही। इस दौरान भाजपाइयों ने सिरोही के लिए उन्होंने कई नई योजनाओं पर काम करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन दिया है।
होटल एयरलाइन और सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से जिले में विकास के लिए चाही गई भावी योजनाओं के लिए प्रस्ताव भी पूछे गए।

jila pramukh
जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने आबूरोड की जीवन रेखा भैंसासिंह बांध के शेष काम को पूर्ण करवाने तथा इससे आबूरोड शहर समेत आसपास के छह गांवों के लोगों को पेयजल वितरण की व्यवस्था करवाने का अनुरोध किया, मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर जनसभा में इस कार्य को शीघ्र करवाने को भी आश्वस्त किया। इसी तरह उन्होंने पंचायत राज में सचिवों की कमी के अलावा उससे संबधित पांच विभागों में कार्मिकों के अभाव से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। जिला प्रमुख ने मुख्यमंत्री के आगमन पर हुई बैठक में उनको पुष्पगुच्छ देकर व चुंदडी ओढाकर अभिनन्दन भी किया।

bjp nagar mandal gives demand letter to cm raje in airline hotel
bjp nagar mandal gives demand letter to cm raje in airline hotel

सिरोही शहर भाजपा में मुख्यमंत्री से सुभाष पार्क में लाखेराव तालाब के चारों और ट्रेक बनवाने, सिरोही शहर में भाजपा शासन में इंडोर स्टेडियम और टाउन हाॅल के निर्माण करने की आवश्यकता जताते हुए इससे सिरोही शहर में सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया। इसी तरह कृषि उपज मंडी के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री से मांग की, उन्होंने इसे कृषकों और व्यापारियों के लिए आवश्यक बताया। सिरोही के सारणेश्वर जी का ऐतिहासिक महत्व बताया, उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर तथा सडक का इसका लम्बे अर्से से जीर्णोद्वार नहीं हुआ है। शहर भाजपा ने सार्णेश्वर जाने वाले मार्ग को चैडा करने और इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित किए जाने की मांग की।

add

भाजपा नगर मंडल ने सिरोही की मांग है कि षहर सिरोही को राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत कलष योजना में शामिल करते हुए सिरोही शहर के लिए नगर परिषद को विशेष पैकेज दिलवाने की मांग की। सिरोही शहर के वाहनों से नेशनल हाइवे संख्या 65 पर बनाई गई सुरंग को पैसा टोल के रूप में लिया जा रहा है, जबकि सिरोही शहर के वाहन इस टनल से आने आने के लिए उपयोग नहीं करते, उन्हो्रंने सिरोही शहर के वाहनों को टनल के टोल से मुक्त रखने व एनएचएआई के माध्यम से सारणेश्वर पुलिया से बाहरी घाटा तक सौन्दर्यीकरण करवाने की मांग की। ट्रोम सेंटर में समुचित संसाधन उपलब्ध करवाकर इसका सुचारू संचालन की आवश्यकता जताई ताकि गंभीर घायल लोगों को रेफर करने की समस्या से मुक्ति मिल सके।

सभापति ताराराम माली, अशोक पुरोहित, सुनील व्यास, सेरश सगरवंशी, धनपतसिंह राठौड, हेमलता पुरोहित, मांगीलाल रावल, महिलपालसिंह चारण सिरोही शहर को पेयजल में फ्लोराइड की समस्या से मुक्ति दिलवाने के लिए सिरोही शहर में फिल्टर प्लांट की लगावाए जाएं। सिरोही महाविद्यालय में विद्यार्थियों से सीटों में स्थायी बढोतरी की जाए। सिरोही शहर में पुरानी पानी की पाईप लाईनों को बदलकर आगामी आवश्यकताओं और विस्तार को देखते हुए नया डिजाइन तैयार कर इन्हें बदला जाए जिससे पेयजल व्यवस्था सुदृढ हो सके। कच्ची बस्तियों में पानी की व्यवस्था सुदृढ करवाने की आवश्यकता जताई।

cm
भाजपा जिला प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सिरोही शहर की बारिश के बाद की पानी की आवश्यकता आखेलाव व मानसरोवर तालाब के सीपेज से करवाने की मांग की। ताकि कालका बांध में पानी रहने तक अणगौर पर निर्भरता कम होवे।