काठमांडू। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही भारतीय सीमावर्ती देश नेपाल से आनेवाले सभी लोगों के लिए अब अपने साथ पहचान पत्र का होना अनिवार्य कर दिया गया है। जिनके पास उनका उचित पहचान पत्र नहीं पाया जाएगा, उन्हेंय वापिस उनके क्षेत्र में भेज दिया जाएगा।
बैतादी में सीमावर्ती इलाके झूलाघाट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार झूलाघाट, धारचुला और पिथौरागढ़ जैसे सीमावर्ती बाजारों में पहचान पत्र से छूट दी गई है।
इस संबंध में बैतादी जिला पुलिस कार्यालय से प्राप्तस जानकारी के अनुसार भारत के सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल पुलिस के जरिए अपना संदेश यात्रा के मद्देनजर भारत आने वाले सभी नेपाली यात्रियों तक पहुंचाया है।
बीएसएफ ने नेपालियों से अनुरोध किया है कि वे भारत में आते वक्त अपने पास उचित पहचान पत्र रखें। वहीं इसे लेकर डीएसपी मोहन प्रसाद पोखारेल ने बताया कि सही आईडी कार्ड के अभाव में नेपाली यात्रियों को भारतीय सीमा से वापस लौटना पड़ेगा।