वाशिंगटन। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बहस की तारीखों पर आपत्ति जताते हुए इसमें बदलाव की मांग की है।
अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों के बीच सीधी बहस का रिवाज रहा है। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि बहस की तारीखें पहले से ही तय थी।
गौरतलब है कि बहस कि तारीखों को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं। इन्हीं विवादों के चलते रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी ने 1987 में इसके लिए आयोग का गठन किया था।
इस आयोग ने भी बहस की तारीखों में बदलाव से इन्कार किया है। इस आयोग के सदस्य स्वतंत्र होते है, जोकि टीवी पर खुली बहस के मुद्दे तय करते हैं। बताते चलें कि इस तरह के विवादों के चलते 1964, 1968, 1972 के चुनाव में यह बहस नहीं हो पाई थी।