Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jodhpur Crime: suspicious death of labor,Youth and guard
Home Headlines जोधपुर क्राइम : युवक, गार्ड और मजदूर की संदिग्ध मौत

जोधपुर क्राइम : युवक, गार्ड और मजदूर की संदिग्ध मौत

0
जोधपुर क्राइम : युवक, गार्ड और मजदूर की संदिग्ध मौत
Jodhpur Crime: suspicious death of labor,Youth and guard
Jodhpur Crime: suspicious death of labor,Youth and guard
Jodhpur Crime: suspicious death of labor,Youth and guard

जोधपुर। जोधपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में अलग- अलग हादसों में तीन लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो गई।

पहला मामला कुड़ी थाना इलाके में सामने आया है जहां झालामंड के निकट मानपुरा के रहने वाले एक युवक की तडक़े संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गले पर फांसी लगाए जाने के निशान आरंभिक तौर पर मिले है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी की है, मगर परिजन इंकार कर रहे हैं। कुड़ी पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह झालामंड में मानपुरा के रहने वाले एक युवक 22 वर्षीय पूराराम पुत्र बंशीलाल प्रजापत की मौत की सूचना मिली। परिजन ने पूछताछ में बताया कि वह अलसुबह बिजली जाने पर छत पर सोने गया था। मगर बारिश के चलते नीचे आ गया। बाद में उसका भाई चाय देने कमरे पर गया तब वह मृत अवस्था में मिला।

परिजन ने मौत पर शक सुबह जाहिर नहीं किया। मगर पुलिस ने आरंभिक तौर पर बताया कि उसके गले पर फांसी लगाने के निशान मिल रहे है। मौत पर संदेह होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।

दूसरा मामला प्रतापनगर थाना इलाके में सामने आया है। यहां पांचवीं रोड किराए पर रहने वाले एक बैँक गार्ड की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह एक्स फौजी बताया जा रहा है। परिजन को सूचित कर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

दिल का दौर पडऩे की संभावना जताई जा रही है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ हाल पांचवीं रोड पर किराए पर रहने वाला ५५ वर्षीय केवलराम पुत्र प्रेमाराम लखारा यहां पांचवीं रोड स्थित यूनियन बैंक में गार्ड पर लगा हुआ था। मंगलवार सुबह वह अपने कमरे के गेट पर मृत अवस्था में मिला। इस पर परिजन को सूचित किया गया।

बताया गया कि फौज से सेवानिवृत था। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचित किया है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संभवत: उसे दिल का दौरा पड़ा है।

तीसरे हादसा करवड़ थाना इलाके का है यहां दईजर में रहने वाले एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। करवड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: अजमेर के जवाजा हाल दईजर में रहने वाले पिंटू उर्फ घनश्याम पुत्र मोतीसिंह रावत को सोमवार को बारिश के समय लोहे के गेट में चल रहे करंट से घायलावस्था में श्रीराम अस्पताल ले जाया गया था। मगर रात में उसकी मौत हो गई।

बाद में शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया। बताया गया कि उसके कमरे के बाहर लोहे का गेट लगा है, संभवत: किसी बिजली के तार से गेट में करंट प्रवाहित हो रहा था। वह यहां क्षेत्र में ही मजदूरी करता था। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।