Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
up chief keshav prasad maurya meets bulandshahr gangrape victims
Home Headlines बुलन्दशहर गैंगरेप पीड़ित के घर पहुंचे केशव, सीबीआई जांच की मांग

बुलन्दशहर गैंगरेप पीड़ित के घर पहुंचे केशव, सीबीआई जांच की मांग

0
बुलन्दशहर गैंगरेप पीड़ित के घर पहुंचे केशव, सीबीआई जांच की मांग
up chief keshav prasad maurya meets bulandshahr gangrape victims
up chief keshav prasad maurya meets bulandshahr gangrape victims
up chief keshav prasad maurya meets bulandshahr gangrape victims

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बुलन्दशहर काण्ड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

वे पीड़ित परिवार से नोएडा में मिले तथा ढांढस बधाया एवं आश्वासन दिया कि न्याय मिलने तक भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के बयान आ रहे है इससे स्पष्ट है कि इस तरह बयान जांच को प्रभावित करने वाले है।

उन्होंने बुलन्दशहर काण्ड में प्रशासन द्वारा लीपापोती का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की।

मौर्य ने बुलन्दशहर काण्ड पर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री आजम खां द्वारा दिए गए बयान की निन्दा करते हुए घिनौना और शर्मनाक बताया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार चलाने में विफल है। प्रदेश के गृहमंत्री होते हुए भी प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। अब उन्हें एवं आजम खान को इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ शाहजहांपुर से सांसद तथा केन्द्र में राज्यमंत्री कृष्णा राज, नोएडा से सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा नोएडा की विधायका विमला बाथम ने परिवार के लोगों साथ मिलकर जघन्य अपराध से सहमे पीड़ित परिवार के आत्मबल को तथा आत्मविश्वास बनाए रखने को कहा।

इस बीच पीड़ित परिवार से मुलाक़ात पर पीड़ित की पहचान सार्वजनिक होने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से बंद कमरे में मिला हूं, मीडियाकर्मी उनके घर के बाहर थे।

उन्होंने कहा कि अगर मीडिया ने मेरी तस्वीरें उसके घर के बाहर से प्रसारित की हैं तो ये मीडिया की ग़लती है। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में ख़राब क़ानून व्यवस्था का मुद्दा उठाती रही है और उठाती रहेगी

उन्होंने कहा कि ये बहुत दर्दनाक और शर्मनाक घटना है और आज़म ख़ान जैसे वरिष्ठ व्यक्ति की मामले में बहुत गंदी टिप्पणी है, अखिलेश सरकार की घोर विफलता है, उसके बाद भी आप ये सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा। ये हमारी पार्टी से जुड़े व्यक्ति का परिवार है। मैं उसके साथ हूं और उसे न्याय दिलवाने के लिए पूरा संघर्ष करूंगा।