जयपुर। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत विशेष राज्य निरीक्षण दल ने उत्तरप्रदेश के मथुरा में डिकॉय ऑपरेशन कर अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त अलवर की दलाल सीमा चौधरी एवं मथुरा की कथित चिकित्सक स्नेहलता को गिरफ्तार किया है। मामले में अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन सहित 18 हजार की राशि जब्त की गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशिष्ट शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से अलवर निवासी महिला दलाल सीमा चौधरी द्वारा उत्तरप्रदेश के मथुरा में एक सोनोग्राफी सेन्टर के माध्यम से अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच की सूचना प्राप्त हुई थी।
सूचना के आधार पर पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में दल गठित किया गया। दलाल सीमा चौधरी बुधवार अपराह्न गर्भवती महिला को मथुरा ले गयी।
राज्य के पीसीपीएनडीटी दल ने अपराह्न 2 बजे मथुरा के अमर हॉस्पिटल में कथित चिकित्सक स्नेहलता को अपंजीकृत सोनोग्राफी मशीन से अवैध रूप से लिंग जांच करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके से ही स्नेहलता से 18 हजार रुपए के नोट बरामद कर लिए गए।
मिशन निदेशक ने बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा गत साढ़े तीन माह में इन्टरस्टेट यह चौथा सफल डिकॉय ऑपरेशन है। इसी वर्ष हरियाणा में 20 मई को, आगरा में 16 जून को एवं गुजरात में 19 जुलाई को डिकॉय ऑपरेशन कर भ्रूण लिंग जांच में लिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था।
इस वर्ष अब तक कुल 8 डिकॉय आपॅरेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं एवं मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं की जांच कर शीघ्र ही इन पर कार्यवाही की जाएगी।