Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
engineering student found dead on railway tracks in udaipur
Home India City News ईयरफोन लगाकर रेल्वे ट्रैक क्रास करते इंजीनियरिंग छात्र की मौत

ईयरफोन लगाकर रेल्वे ट्रैक क्रास करते इंजीनियरिंग छात्र की मौत

0
ईयरफोन लगाकर रेल्वे ट्रैक क्रास करते इंजीनियरिंग छात्र की मौत
engineering student found dead on railway tracks in udaipur
engineering student found dead on railway tracks in udaipur
engineering student found dead on railway tracks in udaipur

पुलिस का कयास है कि छात्र कान पर ईयरफोन लगाकर ट्रेक पार कर रहा था और इसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया हो गया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर यहां बुलवाया तथा पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया।

जीआरपी थानाधिकारी नारायणसिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह इंटरसिटी के पायलट ने एक युवक का शव ट्रेक पर पटरियों के बीच में पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया था। उसके सिर पर चोट के निशान थे।

उसके कपड़ों की तलाशी से उसकी शिनाख्त मसानिया, जावद (मध्यप्रदेश) निवासी राहुल (21) पुत्र कारूलाल धाकड़ के रूप में हुई। उसके पास मिले दस्तावेजों पर लिखे नंबर के आधार पर उसके परिजनों से बात हुई।

जिन्होंने बताया कि युवक यहां प्रतापनगर क्षेत्र के निजी विश्वविद्यालय से बीटेक करने के लिए गुरुवार को ही उदयपुर आया था और यहां डोरेनगर में अपने सहपाठी के साथ रहना शुरू किया।

उसके सहपाठी ने बताया कि रात को राहुल खाना खाने के बाद कुछ देर बाहर जाने की कहकर निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। उसने कई बार उसे फोन किया लेकिन फोन रिसिव नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार राहुल कान में ईयरफोन लगाकर बातें कर रहा था।

ट्रेक से होकर निकलने के दौरान अचानक वह ट्रेन के सामने आ गया। सिर पर लगी टक्कर से वह पटरियों के बीच गिर गया और उसकी मौत हो गई। पटरियों के बीच में गिरने के कारण रात भर ट्रेन उसके उपर से गुजरती रही।

लेकिन शव के बीच में पड़े होने से उसके टुकड़े नहीं हुए। शुक्रवार सुबह इंटरसिटी ट्रेन के चालक ने शव को पड़े देखा और पुलिस को सूचित किया।