जयपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने स्थानीय निकाय एवं पंचायतीराज के उपचुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
पायलट ने दावा किया है कि 24 पंचायत समितियों में हुए उपचुनाव में से 13 पंचायत समितियों में कांग्रेस को सफलता मिली है, इसी प्रकार 6 जिला परिषद् सीटों में से 4 पर कांग्रेस विजयी रही है।
नगर निकायों के हुए उपचुनाव में 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि कुल 37 सीटों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में 19 पर कांग्रेस को सफलता मिली है तथा भाजपा को मात्र 10 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि उक्त जनादेश प्रदेशभर के विभिन्न जिलों का है जिसमें शहरी व ग्रामीण आबादी का अभिमत शामिल है जो बताता है कि प्रदेश के गाँवों व शहरों में भाजपा के प्रति जनता में भारी असंतोष है।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से साबित हो गया है कि प्रदेश में सरकार के आधे कार्यकाल के बीतने के बाद जनता में भाजपा के प्रति आक्रोश बढ़ा है। महंगाई, भ्रष्टाचार, संवेदनशील तबकों के दमन को बढ़ावा देकर भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह नगर धौलपुर में भाजपा की हार से साबित हो गया है कि सरकार की कार्यप्रणाली से जनता संतुष्ट नहीं है।