नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत घूमने आए एक नागरिक के रहस्यमय तरीके से लापता होने की सूचना ने सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। 48 वर्षीय मोहम्मद सलीम पिछले एक पखवाड़े से सेंट्रल दिल्ली में स्थित होटल के कमरे से गायब है।
मोहम्मद सलीम 140 पाकिस्तानी नागरिकों के साथ टूरिस्ट वीजा पर 22 जुलाई को दिल्ली आया था। यह सभी लोग समझौता एक्सप्रेस ट्रेन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस इनकी सुरक्षा में तैनात कर दी गई थी।
सलीम सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक होटल में ठहरा था। 26 जुलाई को सलीम होटल में अपने कमरे से रहस्यमय ठंग से लापता हो गया।
सेंट्रल दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने कहा कि स्थानीय थाना में पाकिस्तानी नागरिक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल गुमशुदा पाकिस्तानी नागरिक सलीम की कोई भी जानकारी नहीं मिली है। पाकिस्तानी दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है।