रियो डी जेनेरियो। भारत के स्टार शूटर अभिनव बिंद्रा पदक से चूक गये और 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। फाइनल में बिन्द्रा ने 163.8 का स्कोर किया।
स्पर्धा का स्वर्ण इटली के निकोलो क्रैम्पीयानी ने जीता। रुस के सर्विरे कुलीस ने रजत व कांस्य यूक्रेन के मैस्किलोनी ने जीता। वहीं इसी इवेंट में पिछले ओलंपिक के कांस्य जीतने वाले गगन नारंग निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए बाहर हो गए।
इससे पहले अभिनव बिंद्रा क्वालिफाइंग राउंड की छह सीरीज में कुल 625.7 अंक स्कोर कर सातवें नंबर पर रहे। वहीं गगन नारंग छह सीरीज में 621.7 अंकों के साथ 23वें स्थान पर रहे।
इस इवेंट में कुल 50 शूटर्स में से केवल टॉप 8 में रहने वाले प्लेयर ही फाइनल में पहुंच सके। इटली के कैम्प्रियानी निकोलो 630 अंकों के साथ इस इवेंट में पहली पोजिशन पर रहे।
बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में इसी इवेंट में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता था। नारंग 10 मीटर एयर राइफल कॉम्पटीशन से तो बाहर हो गए लेकिन उनके दो इवेंट अब भी बाकी हैं।
12 अगस्त को उन्हें 50 मीटर राइफल प्रोन और 14 अगस्त को 50 मी राइफल थ्री पोजिशन में खेलना है।