विशाल सुथार
खिंवाड़ा। वृक्ष प्रकृति के अनमोल उपहार है, यह धरती की शान है। इस अनमोल धरोहर को जीवित रखने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। ये विचार पर्यावरण प्रेमी हेमराज श्री श्रीमाल ने व्यक्त किए।
वे सोमवार को श्रीबालाजी महाराज आदर्श गौशाला समिति खिंवाड़ा, हेम-पुष्प ट्रस्ट खिंवाड़ा व अपना संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे के बालाजी गौशाला परिसर में पौधरोपण के मौके पर मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे।
इस मौके पर मानव कल्याण सेवा संघ ट्रस्ट के सचिव नरपतसिंह उदावत ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है। सरपंच मोहन आचार्य ने कहा कि वृक्ष प्रकृति के सन्तुलन में सहायक है। यह हमें प्राणवायु प्रदान करते है।
इस अवसर पर बालाजी गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष जेठाराम चौधरी, आनंदसिंह राजपुरोहित, दीपेश सोनी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड प्रमुख विजयराज सोनी, भाजपा रानी मण्डल उपाध्यक्ष शैतानसिंह गोयल, उप सरपंच पुखराज घांची, हस्तीमल दर्जी, महावीरसिंह सहित सैकड़ों गौपालक व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। इस मौके पर एक सौ पचास पौधे रोपे गए तथा पौधों के सरक्षंण के लिए लोहे के टीगार्ड भी लगाए गए।