Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
former cm Kalikho pul's suspected suicide sparks protest in itanagar
Home Northeast India Arunachal Pradesh कालिखो पुल की मौत को लेकर भड़के लोग, तोड़फोड़ और प्रदर्शन

कालिखो पुल की मौत को लेकर भड़के लोग, तोड़फोड़ और प्रदर्शन

0
कालिखो पुल की मौत को लेकर भड़के लोग, तोड़फोड़ और प्रदर्शन
former cm Kalikho pul's suspected suicide sparks protest in itanagar
former cm Kalikho pul's suspected suicide sparks protest in itanagar
former cm Kalikho pul’s suspected suicide sparks protest in itanagar

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल (47) की खुदकुशी मामले को लेकर लोगों में तीखा रोष देखा जा रहा है। नाराज लोगों ने इसे राजनीतिक हत्या करार देते हुए मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

राजधानी इटानगर की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को मशक्कत करनी पड़ रही है।

ज्ञातव्य है कि मंगलवार को जैसे ही कालिखो पुल के समर्थकों को उनके अचानक मौत की जानकारी मिली वैसे ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर लोगों का हुजुम जुटने लगा।

नाराज लोगों ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत अन्य कई मंत्रियों के घरों के सामने पहुंचकर नारेबाजी करना आरंभ कर दिया। देखते ही देखते इकट्ठा जन समूह ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के घरों पर पथराव आरंभ कर दिया। भीड़ ने पुलिस के वाहनों पर भी पथराव किया जिससे कई वहन क्षतिग्रस्त हो गए।

राज्यवासियों ने इस घटना के लिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप मुख्यमंत्री चोना मेन को आरोपी बताते हुए उनसे तुरंत इस्तीफे की मांग की है। इतना ही नहीं नाराज लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री के शव को ले जाने के लिए लाए गए काफिन को भी आग के हवाले कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक राजधानी इटानगर में कालिखो पुल की संधिग्धावास्था में हुई मौत को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है।

फंदे से लटका मिला अरुणाचल के पूर्व सीएम का शव, सुसाइड की आशंका