Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
tata steel's 11 years old plant closed down in bastar
Home Business बस्तर में 11 साल पुराना टाटा स्टील प्लांट बंद

बस्तर में 11 साल पुराना टाटा स्टील प्लांट बंद

0
बस्तर में 11 साल पुराना टाटा स्टील प्लांट बंद
tata steel's 11 years old plant closed down in bastar
tata steel's 11 years old plant closed down in bastar
tata steel’s 11 years old plant closed down in bastar

जगदलपुर। बस्तर में 11 साल पुराना स्टील प्लांट का प्रोजेक्ट बंद हो गया है और कार्यालय पर ताला लटका हुआ है।

बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र में संयंत्र स्थापना हेतु भू-अधिग्रहण के लिए 11 वर्षों तक संघर्ष करने के बाद मिली असफलता से निराश होकर अंतत: टाटा स्टील ने बस्तर को बाय-बाय कर दिया है।

बस्तर में टाटा के सभी अधिकारी कर्मचारी को कंपनी ने पहले ही वापस बुला लिया था। अब संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित टाटा स्टील के दफ्तर में भी कंपनी ने ताला लगा दिया है।

दफ्तर की चाबी कलेक्टर को सौंपकर कंपनी ने यहां से रवानगी की तैयारी कर ली है। टाटा स्टील से जुड़े आनंद सिन्हा ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी ने बस्तर में टाटा स्टील प्लांट प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है।