Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
US wins gold in men's 400 freestyle relay as Michael Phelps captures 23rd olympic medal
Home Headlines दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने अमरीका को दो और स्वर्ण दिलाए

दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने अमरीका को दो और स्वर्ण दिलाए

0
दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने अमरीका को दो और स्वर्ण दिलाए
US wins gold in men's 400 freestyle relay as Michael Phelps captures 23rd olympic medal
US wins gold in men's 400 freestyle relay as Michael Phelps captures 23rd olympic medal
US wins gold in men’s 400 freestyle relay as Michael Phelps captures 23rd olympic medal

रियो डी जेनेरियो। अमरीका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक में दो और स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए खेलों के इस महाकुम्भ में अपने नाम कुल 21 स्वर्ण पदक कर लिए हैं।

फेल्प्स ने 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका के चाद ले क्लोस को बहुत पीछे छोड़ते हुए अपना 20वां सोना जीता। विश्व रिकार्ड धारक दिग्गज ओलंपियन ने यह रेस एक मिनट 53.36 सेकेण्ड में पूरी की।

इस स्पर्धा का रजत पदक जापान के मसातो सकाई के नाम रहा। उन्होंने एक मिनट 53.40 सेकेण्ड में यह रेस पूरी की। वहीं हंगरी के तामस केंडेरसी ने एक मिनट 53.62 सेकेण्ड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता।

इसके बाद फेल्प्स ने अपने देश को एक और सोने का तमगा दिलाया। उन्होंने चार गुणा 200 फ्रीस्टाइल रिले की टीम स्पर्धा में अमरीका को स्वर्ण पदक दिलाने में टीम की अगुवाई की।

ब्राजील के उत्साही दर्शकों की भीड़ के समक्ष एक चैम्पियन की तरह उतरे फेल्प्स ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से लोगों को ताली बजाने और वाहवाही करने के लिए मजबूर किया।