रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक के जूडो स्पर्धा में रुस ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता। रुस के खसान खलमुर्जाएव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फाइनल दो मुकाबलों को इप्पोन (नॉकआउट) से जीता।
सेमीफाइनल में उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के सर्जियू टोमा को हराया जबकि पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अमरीका के ट्रेविस स्टीवेंस को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
खसान ने स्टीवेंस की तारीफ करते हुए कहा मुझे अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में पता था कि वह काफी मजबूत हैं। इसलिए मैंने यह स्वर्ण पदक जीतने के लिए जो भी संभव था उसे किया।
हालांकि रजत पदक से संतोष करने वाले स्टीवेंस का जूडो में स्वर्ण जीतने वाले पहले अमरीकी बनने का सपना टूट गया।
जापान के ताकानोरी नगासे ने रियो ओलंपिक की जूडो स्पर्धा में अपने देश के लिए छठां कांस्य पदक हासिल किया। हालांकि जापान अभी तक अपनी परम्परा के विपरीत जूडो में एक स्वर्ण ही हासिल कर सका है।