जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर बुधवार को 90 देशों में स्थित 340 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) के माध्यम से विश्व भर से जुड़ गया।
उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह ने जयपुर में कम्प्यूटर बटन क्लिक कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) की ट्रेड सेवाएं आरम्भ की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर राज्य में निवेश को बढ़ावा देने में औद्योगिक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा।
राजस्थान के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये औद्योगीकरण को प्रोत्साहन करना सरकार की उच्च प्राथमिकता में शामिल है।
उद्योग मंत्री ने बताया कि डीएमआईसी (दिल्ली-मुंबई इंडिस्ट्रयल कॉरिडोर) का 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य में पड़ता है जो मैन्युफैक्चरिंग एवं ट्रेडिंग को काफी बढ़ावा देंगे। राज्य में ऑटोमोटिव, आईटी समर्थित सेवाओं, सौर विद्युत उत्पादन, ईएसडीएम और पर्यटन क्षेत्र में निवेष के काफी अवसर उपलब्ध हैं।
आरआईपीएस 2014, प्रभावी ‘सिंगल विंडोक्लीयरेंस सिस्टम‘ के साथ-साथ राजस्थान देश में पसंदीदा औद्योगिक गंतव्य बन गया है और अब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के आने के साथ यह राज्य और संगठन दोनों के लिए लाभदायक है।
इससे पूर्व, डब्ल्यूटीसी मुम्बई के वाइस चेयरमेन,कैप्टन सोमेश बत्रा ने डब्ल्यूटीसी जयपुर द्वारा प्रदान की जाने वाली निर्यात परामर्श, सेमीनार आयोजन, व्यापार प्रतिनिधिमंडलों को राज्य में आमंत्रित करने एवं नेटवर्किंग कार्यक्रम आयोजित किए जाने जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
डब्ल्यूटीसी, मुम्बई की परियोजना निदेशक रूपा नाइक ने डब्ल्यूटीसी जयपुर पर आधारित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया और कहा कि यह निर्यातकों, आयातकों, परामर्शदाताओं, व्यापार समूहों व अन्य के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा।