जयपुर/नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने भी नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद कथावाचक आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने आसाराम की सेहत की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की एक नाबालिग लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
पीड़िता के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम में ये घटना हुई। लड़की आश्रम की छात्रा थी।
लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार कर लिया था। उसी समय से आसाराम राजस्थान की जेल में बंद हैं।