Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rio Olympics 2016 : Maria Belmonte wins breakthrough gold for Spain
Home Headlines ओलंपिक : मारिया बेलमोंटे ने स्पेन को दिलाया तैराकी का पहला स्वर्ण

ओलंपिक : मारिया बेलमोंटे ने स्पेन को दिलाया तैराकी का पहला स्वर्ण

0
ओलंपिक : मारिया बेलमोंटे ने स्पेन को दिलाया तैराकी का पहला स्वर्ण
rio Olympics 2016 : Maria Belmonte wins breakthrough gold for Spain
rio Olympics 2016 : Maria Belmonte wins breakthrough gold for Spain
rio Olympics 2016 : Maria Belmonte wins breakthrough gold for Spain

रियो डि जेनेरियो। मिरिया बेलमोंटे स्पेन को ओलंपिक तैराकी का स्वर्ण दिलाने वाली पहली महिला बन गई हैं।

चोट की वजह से रियो में एक समय उतरने को लेकर आश्वस्त नहीं दिख रहीं बेलमोंटे ने सभी अटकलों को दरकिनार करते हुये 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा स्वर्ण जीता।

25 वर्षीय बेलमोंटे ने दो मिनट 4.85 सेकंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। चार वर्ष पहले लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बेलमोंटे स्पेन की सर्वश्रेष्ठ तैराक भी बन गईं।

स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं आस्ट्रेलिया की मेडलिन ग्रूव्स को रजत पदक तथा तीसरे स्थान पर रहीं जापान की नात्शुमी होशी ने कांस्य पदक हासिल किया।

पिछले वर्ष कंधे की चोट से उबरकर वापसी करने वाली बेलमोंटे ने कहा मुझे नहीं लगा था कि कंधे की चोट से उबर पाऊंगी और रियो का सफर भी मुश्किल ही लग रहा था। लेकिन मैंने यह कर दिखाया और मुझे अपनी इस उपलब्धि पर विश्वास नहीं हो रहा है।

मेरे दिमाग में अभी कुछ नहीं आ रहा है और मैं नर्वस हूं। सच्चाई ये है कि मैंने जो भी सपना देखा था वह बहुत जल्दी पूरा हो गया।