Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13
Home Rajasthan Ajmer 13 अगस्त को अजमेर शहर में होगा कुछ खास, जानें ऐसा क्या होगा

13 अगस्त को अजमेर शहर में होगा कुछ खास, जानें ऐसा क्या होगा

0
13 अगस्त को अजमेर शहर में होगा कुछ खास, जानें ऐसा क्या होगा
vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13
vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13
vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13

अजमेर। अजमेर शहर के लिए 13 अगस्त को पडने वाला शनिवार का दिन कुछ खास और मिसाल बनने जा रहा है। इस दिन शहर में कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ। आखिर ऐसा क्या होने जा रहा है?

बता दें कि पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ‘अपना अजमेर’ संस्था के प्रयासों से प्रत्येक शनिवार को पेट्रोल व डीजल के वाहनों से मुक्त मनाने का संकल्प लिया जाएगा। यानी हर शनिवार को यथा संभव लोग ईंधन चलित वाहनों का उपयोग करने से बचें। इसके लिए बाकायदा मुहीम चलाई जा रही है, लोगों को इस संकल्प के लिए प्रेरित करने के लिए संस्था जोर शोर से प्रयासों में जुटी है।

वाहन मुक्त शनिवार संकल्प के प्रचार-प्रसार के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया तथा माउथ-टू-माउथ पब्लिकसिटी के जरिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। अरीना मल्टीमीडिया शास्त्रीनगर की ओर से फेसबुक पर पेज बनाकर ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं।

संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा संकल्प के शुभारम्भ अवसर पर 13 अगस्त 2016 को स्टेशन रोड स्थित मोईनिया ईस्लामिया स्कूल परिसर से सुबह 7:30 बजे साईकिल, पैदल एवं ई-वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। पयार्ववरण के प्रति जागरूकता तथा वाहन मुक्त शनिवार का संदेश देने वाली ये रैली घंटाघर, गांधी भवन, पृथ्वीराज मार्ग, महावीर सर्किल, होती हुई सुभाष उद्यान में संपन्न होगी।

vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13
vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13

आप भी जुडें औरों को भी जोडें, कराएं रजिस्ट्रेशन

इस ऐतिहासिक अभियान में भाग लेने के लोग अपने नाम स्वामी कॉम्पलेक्स के पास गणगौर पिज्जा पाइंट, एम.पी. नानकराम साईकल कम्पनी स्टेशन रोड़, सोगानी टूर एण्ड ट्रेवल्स महावीर सर्किल, जी.डी. सर्राफ नया बाजार चौपड़़, वस्त्रालंकार मार्टिण्डल ब्रिज के पास, राघाज़ बुटिक एचडीएफसी बैंक के सामने, राजस्थान स्पोटर्स स्टेशन रोड, वीरूमल रतुमल मदार गेट पर संपर्क कर रजिस्टर्ड करा सकतें हैं।

ताउम्र चलाई हो साइकिल तो मिलेगा सम्मान

ऐसे लोग जिन्होंने अपने जीवनकाल में कभी भी पेट्रोल व डीजल का वाहन नहीं चलाया तथा साइकिल का ही उपयोग किया हो उन्हें संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

शहर के मुख्य चौराहों पर होगा रैली का स्वागत

वाहन मुक्त शनिवार का संदेश देने वाली रैली का जगह जगह विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों व कार्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत होगा। पर्यावरण सुरक्षा की इस मुहीम से जुडने तथा रैली में शिरकत करने वालों के स्वागत में प्रमुख स्थलों पर बैण्ड धुन गूंजेगी, देश भक्ति के तराने बजाए जाएंगे तथा पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। रैली की विशेष व्यवस्थाओं के लिए सिविल डिफेंस के करीब 50 वॉलियन्टर्स अपना विशेष सहयोग देंगे।

लिखों स्लोगन, सजाओं अपनी साइकिल, पाओं ईनाम

वाहन मुक्त शनिवार का संदेश देने के लिए निकाली जा रही इस रैली में पर्यावरण सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन और साइकिल को सजाकर शिरकत करने वालों का चयन कर उन्हें विशेष उपहार दिए जाएंगे। इसके अलावा रैली में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों को कैप, प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

रैली प्रारंभ होने से पूर्व एक लक्की कूपन दिया जाएगा, इसका ड्रा रैली संपन्न होने पर सुभाष उद्यान में खोला जाएगा। ड्रॉ के प्रथम विजेता को एक ए—वन साईकिल, द्वितीय पुरस्कार साईकल हेलमेट मय सेफ्टीगार्ड, तृतीय विजेता को साईकल हेलमेट तथा दस अन्य को सांत्वना पुरस्कार एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी द्वारा दिए जाएंगे। पर्यावरण मित्रों को साइकिल खरीदने पर 20 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13
vehicle Free Saturday campaign rally by apna ajmer on august 13

वाहन मुक्त शनिवार मुहीम से आप भी जुडें

पर्यावरण मित्र को अपना नाम, जन्म दिनांक, पता और टेलीफोन नम्बर लिखकर यह घोषणा करनी होगी कि ‘मैं यह संकल्प लेता हूं कि डीजल/पेट्रोल का वाहन सप्ताह में शनिवार के दिन नहीं चलाऊंगा। शनिवार के दिन मैं पैदल/साइकिल/ई-वाहन/सार्वजनिक वाहन या साझा साधन का उपयोग करूंगा और लोगों को भी प्रेरित करूंगा।’ इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी टेलीफोन नम्बर 9549860966 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

इन सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी करेंगे शिरकत

संस्था के सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की टोली ने शहर के विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों व कार्यालयों पर सम्पर्क किया। नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, एलआईसी, सीआरपीएफ, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सेन्ट्रल बोर्ड, एचएमटी, डीआरएम ऑफिस, लोको वर्कशॅाप, कैरिज वर्कशॅाप, आरटीओ, अजमेर डेयरी, राजस्व मण्डल, सेशन कोर्ट, जिला परिषद, बस स्टेण्ड, जेएलएन अस्पताल, एनसीसी, टेलिफोन, जीपीओ, बैंक आदि के कर्मचारी भी इस अभियान में सहयोग देंगे तथा भागीदारी करेंगे।

सामाजिक संस्थाओं व समितियों ने भी दी सहमति

शहर में संचालित सामाजिक संस्थाओं ने भी इस अभियान में सक्रियरूप से भागीदारी निभाने की सहमति दी है। लॉयंस क्लब इंटरनेशनल, रोटरी क्लब इंटरनेशनल, भारत विकास परिषद, महावीर इंटरनेशनल, पत्रकार संघ, अजयमेरू प्रेस क्लब, राम नाम परिक्रमा समिति, अजमेर युवा बाल्मीकि समाज, केशव माधव संस्थान, सर्व धर्म मैत्री संघ, द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर, शास्त्रीनगर विकास समिति, कृष्णगंज विकास समिति, अजयमेरू लेडिज क्लब, पर्यावरण सुरक्षा से जुड़ी संस्थाएं, सिंधी समाज महासमिति, नाट्यवृंद संस्थान, नृत्यांगना कथक कला केन्द्र, आरोहम, सभी खेलों के प्रशिक्षक कोच, जागृति मंच माली समाज, सेनी योग डॉट कॅाम, विवेकानन्द केन्द्र, कला अंकुर, संस्कार भारती, स्मिता भाद्ववाज, दानमल माथुर कॉलोनी विकास समिति, क्षेत्रीय गुलाबबाड़ी व कल्याणीपुरा कॉलोनी समिति, कर्मचारी महासंघ, स्पीक मैकिंग, जैन मिलन, जैन महासमिति, सप्तक, लोक संस्कृति, लायॅन्स क्लब आस्था, लायॅन्स क्लब पृथ्वीराज, लायॅन्स क्लब वेस्ट, लायॅन्स क्लब मैन, लायॅन्स क्लब सर्वोदय, रोटरी क्लब मिडटाऊन, रोटरी क्लब मैन, रोटरी क्लब मैट्रो, विश्व हिन्दू परिषद, दूर्गा वाहिनी, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलोईज यूनियन, उपरे मजदूर संघ, सभी समाज, सामाजिक, सांस्कृतिक व नाटक सम्बंधित संस्थाएं, कॉलोनी व क्षेत्रीय समितियां, प्राईवेट हॉस्पिटल, व्यापारिक एसोसिएशन, उद्योग से जुड़े संगठनों आदि ने अपनी सहमति दी है।

शहर के स्कूलों में उत्साह, अभियान का देंगे गति

विद्यालयों में तारामणी, मॉडल, अग्रवाल, द् संस्कृति, रॉयन इंटरनेशलन, तोपदड़ा, मोईनिया, द्रौपदी देवी, सेंट्रल गर्ल्स, सावित्री, सोफिया, विरजानन्द, डीएवी, वृंदावन पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल, सेंट एन्सलम, सेंट मेरी कान्वेंट, सेंट फ्रासिंस, सेंट्रल एकेडमी कोटड़ा, कंवरराम, हरिसुन्दर, सर्वानन्द, टर्निंग पांईट, संत कवंरराम स्कूल, स्वामी सर्वानन्द, शहीद अविनाश माहेश्वरी, महात्मा गांधी, वीर पब्लिक, आदर्श विद्या निकेतन, सेठ दौलतराम, सिन्धी विद्यालय, मेडीटेटिव, गुजराती, आदर्श विद्यालय, सरस्वती, गौतम, भाटिया पब्लिक, ईस्ट पॉइंट, डीपीएस, चाचीजी, डीएवी शताब्दी, महाराजा पब्लिक, आर्यपुत्री व अन्य सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों ने अपनी सहमति दी।

कॉलेजों और खेल संस्थाओं का रहेगा सहयोग

कॉलेजों में आर्यन, सोफिया, डीएवी, गंधर्व, स्टार इंफोटेक, भगवंत यूनिवर्सिटी, आर्यभट्ट, महर्षि दयानन्द, सम्राट पृथ्वीराज (जीसीए), एआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, जन शिक्षा और राजकीय बॉईज आईटीआई व अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी आईटीआई, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों ने अभियान में सहयोग करने की सहमति दी है।