Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rio Olympics 2016 : Saina Nehwal beats Lohanny Vicente
Home Headlines मैं मैच दर मैच रणनीति बनाना चाहती हूं : साइना नेहवाल

मैं मैच दर मैच रणनीति बनाना चाहती हूं : साइना नेहवाल

0
मैं मैच दर मैच रणनीति बनाना चाहती हूं : साइना नेहवाल
rio Olympics 2016 : Saina Nehwal beats Lohanny Vicente
rio Olympics 2016 : Saina Nehwal beats Lohanny Vicente
rio Olympics 2016 : Saina Nehwal beats Lohanny Vicente

रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक में ब्राजील की विसेंटे लोहाइनी को हराने के बाद साइना ने कहा कि पहला दौर हमेशा कठिन होता है।

मैं आज हैरान रह गई। दर्शक विसेंटे का साथ दे रहे थे और उसे अपने देश में खेलने का फायदा मिला जिससे उसका मनोबल बढा।

साइना ने कहा कि यह बेहतरीन या बदतरीन मैच नहीं था लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। ड्रा काफी कठिन है और मैं मैच दर मैच रणनीति बनाना चाहती हूं।

साइना ने जीत के बाद कहा कि इस स्तर पर हर मैच कठिन होता है लेकिन गलतियां करने के बाद जल्दी उनसे उबरने वाले ही करीबी मुकाबले जीतते हैं। उन्होंने कहा कि यह कठिन मैच था। ओलंपिक में हर मैच कठिन होगा।

उच्चतम स्तर पर आप गलतियां करते हैं लेकिन उनसे सीखते भी हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि ब्राजील में बैडमिंटन लोकप्रिय हो रहा है। उसने अच्छा खेला और दर्शकों से उसे अच्छा सहयोग मिला। उसने कहा कि उसके कोच विमल कुमार ने उसे रैलियों पर फोकस करने की सलाह दी थी।