जयपुर। राजस्थान भाजपा अब वसुंधरा सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना तकनीकी की सहायता लेगी।
राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा उसके जनहित कामों व योजनाओं को प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पार्टी के आईटी विभाग ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की।
भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश आईटी विभाग के पदाधिकारी 16 अगस्त से राज्य के प्रत्येक जिलों में प्रवास करेंगे। यह प्रवास कार्यक्रम जयपुर से शुरू होंगे। प्रवास कार्यक्रमों का समापन 2 अक्टूबर को होगा।
कार्यक्रमों के तहत राज्य के सभी जिलों में कार्यशाला व कार्यकर्ताओं को आईटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही जिलों में आईटी टीमों की घोषणा भी की जाएगी।
हमें राज्य में सोशल मीडिया की ताकत का प्रभावी ढंग से उपयोग करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा उसके जनहित कामों व योजनाओं को प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है।
सभी जिला संयोजकों से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से जुडने का आव्हान किया।