जेनेवा। स्विटजरलैंड में शुक्रवार सुबह दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रेन का इंजन दूसरे ट्रेन में घुस गया। जर्मनी की सीमा के समीप हुए इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
मालूम हो कि स्विटजरलैंड के रेल तंत्र को दुनिया में सबसे सुरक्षित माना जाता है। एक्सीडेंट के बाद राहत और बचाव कर्मियों के मुताबिक दुर्घटना में तकरीबन 50 यात्री घायल हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हादसा काफी गंभीर है। इसमें बहुत यात्री घायल हुए हैं, हालांकि, उन्होंने इसका अभी तक पूरा ब्योरा नहीं दिया।
एक्सीडेंट ज्युरिख से तकरीबन 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित राफ्ज स्टेशन पर हुई। यहां पहले से खड़ी एक ट्रेन में पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी।