नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में मौजूदा तनाव पूर्ण स्थिति के बीच भारत में तैनात पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि इस साल की जश्न-ए-आजादी पाकिस्तान कश्मीर आजादी के नाम करता है।
दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से रिश्ते सुधारने के लिए हमेशा प्रयास किए हैं।
कश्मीर की आजादी तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और कश्मीर के लिए जान देने वालों की कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार कि जश्न-ए-आजादी हम कश्मीर की आजादी के नाम पर करते हैं।
जानकारी हो कि पिछले महीने कश्मीर घाटी में हिजबुल कमांडर आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
पाकिस्तान लगातार कश्मीर को लेकर बयानबाजी कर रहा है और बुरहान वानी को एक स्वतंत्रता सेनानी की तरह पेश कर रहा है।
पाकिस्तान की बयानबाजी पर कड़ा रूख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी हमारा है। अब पाकिस्तान को बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे अत्याचार का जवाब देना होगा।