Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
eve of Independence Day : cm Vasundhara raje attends cultural events in ajmer
Home Rajasthan Ajmer महाराणा प्रताप स्मारक एवं लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो का उद्घाटन

महाराणा प्रताप स्मारक एवं लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो का उद्घाटन

0
महाराणा प्रताप स्मारक एवं लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो का उद्घाटन
eve of Independence Day : cm raje attends cultural events in ajmer
cm Vasundhara raje
eve of Independence Day : cm raje attends cultural events in ajmer

अजमेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को पुष्कर रोड पर नौसरघाटी में 6 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित महाराणा प्रताप स्मारक एवं लेजर लाइट एण्ड साउण्ड शो का उद्घाटन किया।

उन्होंने देश-प्रदेश की आन-बान-शान के प्रतीक महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने यहां आयोजित लेजर शो को भी देखा।

लेजर शो में महाराणा प्रताप की जीवन गाथा, तीर्थराज पुष्कर की महिमा, ब्रह्मा व सावित्री माता मंदिर का इतिहास सहित अजमेर के इतिहास से जुड़ी गाथाओं को चित्रित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंग-बिरंगी संस्कृति और देशभक्ति के रंग

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर के रेलवे ग्राउण्ड में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुतियों को सराहा और करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्द्धन किया।

देश और प्रदेश की रंग-बिरंगी संस्कृति से सराबोर प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। उन्होंने देशभक्ति के रंग में रची-बसी प्रस्तुतियों से लोगों में जोश भर दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया विजय स्मारक जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण

मुख्यमंत्री राजे ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर के बजरंग गढ़ चैराहे पर पाकिस्तान पर भारत की 1971 की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में स्थापित विजय स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया।

राजे ने नगर निगम, समृद्धि बिल्डर्स और शहीद भगतसिंह नौजवान सभा के सहयोग से करवाए गए जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया और शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए किए गए इस कार्य की सराहना की।

eve of Independence Day : cm raje attends at home event at ana sagar in ajmer
eve of Independence Day : cm raje attends at home event at ana sagar in ajmer

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एट-होम कार्यक्रम

मुख्यमंत्री राजे ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के आनासागर बारादरी पर एट-होम कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 20 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इनकों मिला सम्मान

राजे ने खेल के क्षेत्र में श्री गंगानगर की काॅलेज छात्रा सुश्री एशबिल इंसान तथा सुश्री श्रिया, समाज सेवा के क्षेत्र में लाडनू के सागरमल नाहटा, जयपुर के जय कृष्ण जाजू, भीनमाल निवासी श्री सरदार सिंह ओपावत, समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में घाणेराव (पाली) निवासी भामाशाह श्रीमती आशा महेश हिंगड़, पेंटिंग के क्षेत्र में सवाई माधोपुर के नारायण सिंह एवं गजानंद सिंह, भपंग वादन के लिए कैथवाड़ा (भरतपुर) निवासी गफरूद्दीन मेवाती जोगी, मुगस्का (अलवर) निवासी उमर फारूख मेवाती, विज्ञान पत्रकारिता के लिए जयपुर के तरूण कुमार जैन, नवीन तकनीकी (कृषि यंत्र) के क्षेत्र में टोंक के राजेन्द्र कुमावत, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जयपुर के वीरेन्द्र नारायण सक्सैना, पुस्तक लेखन के लिए बीकानेर के बुनियाद हुसैन, पर्यावरण संरक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ निवासी दिव्या कुमारी जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जयपुर के राजेन्द्र के. गोधा, बहादुरी के लिए बागोड़ा (जालौर) निवासी माधाराम सुथार, हैण्ड ब्लाॅक पेंटिंग के लिए जयपुर के अब्दुल मजीद, उस्ता कलाकारी एवं लोक पेंटिंग के लिए बीकानेर के जितेन्द्र कुमार सिकलीगर, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए चूरू के मनोज कुमार शर्मा को सम्मानित किया।