Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
devasi hoisted flag in sirohi on 70th independence day in arvind pavalion
Home Latest news फहराया गया तिरंगा, सजदे में झुके लाखों सिर

फहराया गया तिरंगा, सजदे में झुके लाखों सिर

0
फहराया गया तिरंगा, सजदे में झुके लाखों सिर
minister incharge for flag hosting in sirohi otaram devasi hoasting flag in arving pavalian and district collecter lakshminarayan meena saluting cadates after flag hoasting in colecter office sirohi
minister incharge for independence day function in sirohi otaram devasi hoisting flag in arvind pavalian and district collecter lakshminarayan meena saluting cadates after flag hoisting in colecter office sirohi
minister incharge for independence day function in sirohi otaram devasi hoisting flag in arvind pavalian and district collecter lakshminarayan meena saluting cadates after flag hoisting in colecter office sirohi

सिरोही। जिले में स्वाधीनता दिवस विविध प्रकार के देश भक्ति पूर्ण रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया। अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में देवस्थान,गोपालन राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

 

मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल,राज.पुलिस,पुरुष एवं महिला बटालियन, होमगार्ड्स, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स एवं राज.बा.उ.मा.विद्यालय की एन.सी.सी. गल्र्स, स्टूडेंड पुलिस कैडेट्स नवीन भवन सहित आदर्श विद्या मंदिर, अजीत सी.सै. स्कूल तथा इम्यानुअल मिशन स्कूल के स्काउट गाईड्स की टुकडियों ने भाग लिया। कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

guests in independence day function in sirohi
guests in independence day function in sirohi

मुख्य अतिथि एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अपिर्त की।वर्तमान राज्य सरकार के गठन से अब तक  सिरोही जिले में 310 करोड के कार्य पूर्ण हो चुके है तथा भैंसासिह बांध, सालगांव परियोजना एवं बत्तीसा परियोजना पर शीघ्र ही काम करने की घोषणा सिरोही प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। जिससे जिले की पेयजल समस्या का समाधान होगा। राज्य सरकार ने चहुओर सफलता के नये आयाम स्थापित किये है।   उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों को आत्मसंबल देने के लिए अनेक प्रयत्न किये है, जो खुशहाली के रूप में सामने आने लगे है।
उन्होंने एकता और अखण्डता को मजबूत बनाए रखने के लिए सभी से आव्हान किया। जिले में पशु धन गौवंश के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिये पशु पालन विभाग को जिम्मेदार बनाया गया है और देवस्थान की  सुरक्षा और संरक्षा के लिये नींव स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। समारोह में प्रभारी मंत्री एवं जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसराम पुरिया ने उत्कृष्ट करने वाली प्रतिभाओं  को सम्मानित किया।
सामुहिक व्यायाम पी.टी. प्रदर्शन में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिये प्रथम स्थान आदर्श विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान सेन्टपॉल स्कूल एवं तृतीय स्थान राविउप्रा बाल मंदिर को पुरस्कृत किया। सामुहिक परेड के लिए प्रथम स्थान अजित विद्या मंदिर छात्रा, द्वितीय स्थान सीनियर डिविजन एनसीसी राजकीय महाविद्यालय सिरोही एवं तृतीय स्थान अजीत विद्या मंदिर छात्र को सम्मानित किया गया।  योग प्रदर्शन, रंगारंग लोक सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसराम पुरिया ,नगर परिषद सभापति तारा राम माली, लुम्बाराम चैधरी, नारायण देवासी, सुरेश सगरवंशी, हेमन्त पुरोहित, जिला कलघ्टर लक्ष्मी नारायण मीणा , पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह चैहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,  एस.डी.एम., तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पे्ररणा शेखावत सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
-पूर्व संध्या पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वाधीनता दिवस की पूर्व सांस्कृतिक संध्या सर.के. स्कूल के रंगमंच पर विविध बहुरंगी देशभक्ति पूर्ण लोक सांस्कृतिक रंगारंग सामूहिक नृत्य गायान कार्यक्रमों के आयोजन से सम्पन्न हुई।    जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गोपालन एवं देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, नगर परिषद के सभापति ताराराम माली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रेरणा शेखावत  कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलघ्टर महेन्द्र प्रताप सिंह,शिक्षा विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-जिला कलक्टर ने निवास व कार्यालय पर ध्वज फहराया
स्वाधीनता दिवस पर जिला कलघ्टर लक्ष्मी नारायण मीणा ने राजकीय निवास एवं कलेकट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।