चंडीगढ़। हरियाणा के माध्यमिक स्कूलों में अवंती फैलो योजना के तहत भावी डॉक्टर व इंजीनियर तैयार किए जाएंगे। जिसके लिए सरकार कुछ चुनिन्दा जगहों पर अध्यापकों की नियुक्ति करेगी।
ऐसे छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा कोचिंग का भार नहीं उठा सकते हैं, उनको अपना भविष्य बनाने का एक अवसर प्रदान करने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है।
इस योजना के बारे में बताते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.दास ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपने राज्यव्यापी गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत ‘अवन्ती फैलो’ के साथ भागीदारी की है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को देश के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेने में सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को जैकोबपुरा, गुडग़ांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अवन्ती के संकाय सदस्य इस स्कूल में विशेष रूप से नियुक्त अध्यापकों के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य करेंगे ताकि विद्यार्थी अपनी बोर्ड एवं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मेधावी एवं होनहार विद्यार्थियों को अपना जीवन बदलने का अवसर उपलब्ध होगा और वे आईआईटीज़ तथा एनआईटीज़ जैसे अग्रणी कॉलेजों में दाखिला लेने में सक्षम हो सकेंगे।