जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को दो गुट आपस में भिड़ गए।
ओल्ड कैंपस के सामने एक रैली के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में आपंस में झड़प हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी हुआ। घटना के बाद यहां एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने जगदीश जाखड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है। जाखड़ की तरफ से आज सुबह प्रचार रैली निकाली जा रही थी। यह रैली जब ओल्ड कैंपस के पास पहुंची तब वहां कुछ छात्रों से रैली में शामिल छात्रों की झड़प हो गई।
थोड़ी ही देर में वहां मारपीट व पथराव हो गया। वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया। दूसरे गुट के छात्र एबीवीपी के कार्यकर्ता बताए गए है। घटना के बाद यहां अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर जाट-राजपूत प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस विश्वविद्यालय में बरसों से मारवाड़ के दोनों प्रमुख समाज के बीच अध्यक्ष पद पर काबिज होने की होड़ लगी रहती है।
एबीवीपी ने पहल करते हुए शनिवार को ही व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए कुणालसिंह भाटी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। एबीवीपी की ओर से प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार कर रहे अन्य प्रमुख संगठन एनएसयूआई ने भी रविवार देर रात जगदीश जाखड़ को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
लगातार कई चुनाव से राजपूत प्रत्याशी को मैदान में उतार रही एबीवीपी पर इस बार काफी दबाव था कि वह अन्य जाति के छात्र को अवसर प्रदान करे लेकिन छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और जोधपुर के वर्तमान सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार एबीवीपी के पदाधिकारियों को भाटी के पक्ष में झुकना पड़ा।
ऐसे में एनएसयूआई के समक्ष जाट प्रत्याशी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। हालांकि संगठन ने एक ब्राह्मण वर्ग की एक छात्रा को अपना प्रत्याशी बनाए जाने पर काफी विचार किया।